Site icon Paonta News

वायरल हो रहा शादी का यह स्पेशल कार्ड

वायरल हो रहा शादी का यह स्पेशल कार्ड वैवाहिक मांगलिक बेला से है दूर

वैवाहिक मांगलिक बेला हो उसमे विभिन्न तरह के शादी के कार्ड अक्सर आपने देखे होंगे। आपने शादी के अनेको कार्ड भी देखे होगे जो कि कुछ अलग अंदाज में होगें। और कुछ इस अंदाज में होंगे।  जी हाॅ यहां पर बात की जा रही है एक अनोखे शादी के कार्ड की जो की वैवाहिक मांगलिक बेला से दूर है।

 

 

इस कार्ड पर न भक्ति से भरे शलोक है और नही आस्था से संबधिंत कोई और अन्य कार्यक्रम। यह कार्ड संविधान में आस्था रखने वाले प्रवेश की शादी का कार्ड है। इस पर मंत्रों की अपेक्षा दोहे प्रकाशित किए गए है और शादी में बंधन में बधने के लिए कोई भी पंडित और न ही कोई आचार्य होगा।

गौरतलब है कि इस अनुठे वैवाहिक मांगलिक बेला पर हर जगह चर्चा हो रही है कि इस शादी में किस तरह हिन्दू धर्म के अनुसार रस्म होगी। आप भी खुद ही देखे इस शादी के कार्ड को। आज की युवा पीढ़ी के लिए यह शादी एक प्रेरणा का मार्ग बन सकती है. बस सोच व नजरिया आपका सही होना चाहिए।

Exit mobile version